India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मुकाबला हराकर सीरीज गंवा दी है. यह बांग्लादेश में टीम इंडिया की लगातार दूसरी वनडे सीरीज में हार है. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चोटिल हो गए. अब टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा एक्सपर्ट की सलाह लेने मुंबई वापस आ रहे हैं. इस बात की जानकारी टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दी थी. इसके बाद इस बात की भी उम्मीद है कि रोहित टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की कौन जगह लेगा इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. रोहित को रिप्लेस करने के लिए भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वर का नाम सबसे आगे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वर रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. साथ ही मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Google Search Keywords 2022: साल 2022 में जमकर छाया 'खेल', गूगल सर्च में टॉप पर IPL
बांग्लादेश के खिलाफ उमरान मलिक अब टेस्ट में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने इसी साल टी20 में अपना डेब्यू किया था. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया. अब उमरान मलिक को क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा इस रेस में बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma IND vs BAN: रोहित शर्मा ने इनपर फोड़ा सीरीज गंवाने का ठीकरा, जानें क्या कहा