India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते बाहर हो गए हैं. वहीं अब बांग्लादेश को भी इस मुकाबले से पहले बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बांग्लादेश के टेस्ट के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं. दरअसल वह चटगांव के अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए सुबह गए थे, लेकिन शाकिब वहां से एंबुलेंस के जरिए बाहर आते हुए नजर आए. इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ’कुछ गंभीर नहीं है. क्योंकि परिवहन का अन्य साधन उपलब्ध नहीं था इसलिए उन्हें एंबुलेंस द्वारा भेजा गया है. शाकिब को थोड़ी जकड़न थी इसलिए वह चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं’.
यह भी पढ़ें: क्या अब खत्म होगा रोहित का टेस्ट करियर? विदेशों में खेलने की बारी आते ही लग जाती है चोट
बता दें कि शाकिब अल हसन ने कल भी प्रैक्टिस करने मैदान पर नहीं आए थे. उनके पहला टेस्ट खेलने पर संशय बना हुआ है. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनके टीम में उपलब्धता को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्क्वॉड
भारत - लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: स्टार गेंदबाज की 12 साल बाद हो रही टेस्ट टीम में वापसी, लिखा इमोशनल पोस्ट