भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है और इसके लिए टीमें पुणे पहुंच गई है. इंग्लैंड को भारत ने सबसे पहले टेस्ट सीरीज में हराया. 3-1 से टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. अब टी-20 सीरीज की बारी है जिसमें पहले से टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया मजबूत फॉर्म हैं और विराट कोहली एंड कंपनी अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों फॉर्म में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली
भारत और इंग्लैंड की अब टी-20 सीरीज होने वाली है और उसके लिए मैच का वक्त बदल गया है. टी-20 का वक्त शाम 7 बजे से होता था लेकिन अब वनडे हैं तो समय में बदवाल हुआ है. तीन मैच की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे. तीनों वनडे का टॉस आधे घंटे पहले यानी एक बजे होने वाला है. वनडे सीरीज के मुकाबले भी आप उन्हीं चैनल पर देख पाएंगे जहां टेस्ट और टी-20 के मैच आपने देखें हैं. लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि जियो टीवी पर मुकाबले लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट दिग्गज बोला...कोहली-रोहित को आगे भी ओपनिंग करते देखना चाहूंगा
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइल अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, लियाम लिंविग्स्टोन, मैट पार्किन्सन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
तीन वनडे मैचों की सीरीज
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में
HIGHLIGHTS
- भारत और इंग्लैंड की टीमें पुणे पहुंच गई है
- 3-1 से टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
- विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए है.