Advertisment

IND vs ENG: वनडे में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबलों में उन्होंने यह कारनामा किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma 8 sixteen nine 0

Rohit Sharma( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारत (India) ने ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड (England) को 10 विकेट से रौंदा. इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबलों में उन्होंने यह कारनामा किया. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नाम है. शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस (Chris Gayle) गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ने 301 वनडे मैचों में 331 छक्के जड़े हैं.

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) का नाम भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 270 छक्के लगाए.

भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

मैच की करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे. मेजबान टीम अपने को संभाल नहीं पाई और 110 रनों पर ढ़ेड़ हो गई. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बुमराह-शमी का जलवा

भारत के लिए तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मैच में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट चटकाया. वहीं मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मेजबान टीम इंग्लैंड के 110 रनों की जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 और शिखर धन ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली. 

Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england रोहित शर्मा rohit sharma record क्रिकेट न्यूज india vs england 1st odi IND vs ENG 1st ODI रोहित शर्मा रिकार्ड भारत-इंग्लैंड वनडे
Advertisment
Advertisment