IND vs ENG 1st t20 Match : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. रोज बाउल में खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने इंग्लैंड को 50 रनों से शिकस्त दी. मैच जीतकर जहां भारत की टेस्ट मैच में हार का दर्द कुछ कम हुआ होगा, वहीं, 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त भी बना ली. देखा जाए तो इस जीत के कुछ प्रमुख कारण रहे -
मध्यक्रम की मजबूत पारियां : भारत ने मैच में तेज शुरुआत की लेकिन पावर प्ले में ही रोहित शर्मा और ईशान किशन के विकेट गंवा दिए थे लेकिन मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और सूर्य कुमार यादव ने मजबूत पारियां खेलकर स्कोर को 198 रन तक पहुंचाया. ये स्कोर तो तब है जब निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और अंतिम तीन ओवर में सिर्फ 20 रन बने. देखे तो तीसरे विकेट के लिए हुड्डा और सूर्यकुमार की साझेदारी ने स्कोर को 46 से 89 तक पहुंचाया. चौथे विकेट के लिए सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने स्कोर 126 पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 171 तक स्कोर पहुंचाया. इस तरह मध्यक्रम की मजबूती बड़े स्कोर का आधार बनी.
इसे भी पढ़ें : T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप से साफ हो सकता है इस बड़े खिलाड़ी का पत्ता, जानें वजह
शुरुआती विकेट: 198 का स्कोर भी इंग्लैंड चेज कर सकती थी अगर शुरुआती झटके नहीं लगते. पहले ही ओवर में कप्तान जोस बटलर को भुवनेश्वर ने शून्य पर बोल्ड किया. इसके बाद करीब 6 ओवर में 33 रन पर चार विकेट गिरा लिए. ये भारत का बहुत मजबूत पहलू रहा. अगर शुरुआती विकेट नहीं गिरते तो इंग्लैंड के बल्लेबाज खेल पलट सकते थे.
हार्दिक का आलराउंडर प्रदर्शनः हार्दिक ने बल्ले से सबसे ज्यादा स्कोर बनाया और सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए. पांड्या ने महज 33 गेंदों पर 51 रनों की तेज पारी खेली. गेंदबाजी से भी चार विकेट चटकाए, जिसमें शुरुआती चार में से तीन विकेट तो पांड्या ने ही झटके. ये भारत के लिए की-फैक्टर साबित हुए.