IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के नाम रहा. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 127 रन से पीछे है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने शुरू से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दवाब बनाने की कोशिश की और आक्रामक खेला. लेकिन फिर रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बना. इसके बाद शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए. फिर जायसवाल और गिल ने पारी को पहले दिन 119 तक पहुंचाया और नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : हैदराबाद टेस्ट में रोहित के पैर छूने मैदान पर पहुंचा कोहली का फैन, कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 246 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 37 रन बनाए. वहीं भारत के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : क्या होता है Hoop Test? हैदराबाद टेस्ट में 20 ओवर में ही बदला दिया गया गेंद, जानें क्या है वजह