Ind Vs Eng: डेविड मलान को आउट करने का जश्न ईशांत शर्मा को पड़ा महंगा, ICC ने ठोका जुर्माना

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ यहां के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Eng: डेविड मलान को आउट करने का जश्न ईशांत शर्मा को पड़ा महंगा, ICC ने ठोका जुर्माना

ईशांत शर्मा (फोटो-बीसीसीआई)

Advertisment

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ यहां के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दोषी पाए जाने के कारण जुर्माने के तौर पर ईशांत की मैच फीस का 15 प्रतिशत हिस्सा काट लिया जाएगा। साथ ही उनके खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ा जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय गेंदबाज ने मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.7 का उल्लंघन किया जो एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर गेंदबाज द्वारा उसे उत्तेजित करने वाली भाषा, इशारों का उपयोग करने से जुड़ा हुआ है।

मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में ईशांत ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को आउट करने के बाद जश्न बनाया जिसे मैच अधिकारियों ने बल्लेबाज को उत्तेजित करने वाला माना।

दिन का खेल समाप्त होने के बाद ईशांत ने अपनी गलती को कबूल करते हुए मैच रैफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए जुर्माने को मान लिया जिसके कारण किसी प्रकार की आधिकारिक कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ी।

ईशांत पर मैदानी अम्पायर अलीम दार, क्रिस गैफनी, तीसरे अम्पायर मराइस इरासमस और चौथे अम्पायर टॉम रॉबिन्सन ने यह आरोप लगाए थे।

और पढ़ेंः Ind Vs Eng 4th Day: बर्मिंघम में इन पांच कारणों से हारी टीम इंडिया

Source : IANS

ind-vs-eng ICC Ishant Sharma Cricket Match Birmingham Test Icc Conduct ishant sharma fined malan dismissal
Advertisment
Advertisment
Advertisment