Advertisment

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया ये कारनामा, बन गए भारत के 'सिक्सर किंग'

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
YASHASVI JAISWAL

YASHASVI JAISWAL( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal Record: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने बतौर भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया है. जायसवाल ने एक पारी में 10 छक्के पूरे कर लिए हैं. जबकि, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल के नाम 8-8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.

नवजोत सिंह सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 8 छक्के लगाए थे. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट की एक पारी में 8 छक्के जड़े थे. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में जायसवाल 20 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसक साथ ही वह टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: Explaner: IPL 2024 के बाद किसी दूसरे आईपीएल टीम के ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं CSK की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट शतक

यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. तब उन्होंने 209 रनों की पारी खेली थी. वहीं हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने शानदार फॉर्म नजर आए थे, जहां भारतीय ओपनर ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 15 रन ही स्कोर कर सके थे. जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया था. उन्होंने अभी तक 7 टेस्ट मैचों में 735 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में KKR के इस गेंदबाज पर होगी सबकी नजरें, टीम को बना सकता है चैंपियन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लंबे समय बाद भारतीय धरती पर हुआ कुछ ऐसा, टेस्ट क्रिकेट में बन गया बड़ा रिकॉर्ड

Source : Sports Desk

sports hindi news ind-vs-eng Yashasvi Jaiswal भारत बनाम इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल ashwin ind vs eng 3rd test Yashasvi Jaiswal record Navjot Sidhu Yashasvi Jaiswal ind vs eng 3rd test यशस्वी जायसवाल रिकॉर्ड
Advertisment
Advertisment