Ind vs Eng 4th T20i Match live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का अब चौथा टी-20 होने वाला है. पहला मेहमान टीम ने जीता जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया और सीरीज को अभी एक एक से बराबर की थी. हालांकि तीसरे टी20 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब बारी चौथे टी-20 की है और अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में जीत जरुरी होगी . भारत को पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने इंग्लैंड को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया था. तीसरे मैच में टीम इंडिया को मजबूत माना जा रहा था लेकिनऔर कप्तान विराट कोहली अर्धशतक पूरा किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीत लिया था.
ये भी पढ़ें:RSWS: युवराज सिंह ने लगाए 6 छक्के, इंडिया लैजेंड्स फाइनल में पहुंचा
इस मैच का भी सीधा प्रसारण उसी चैनल पर किया जाएगा, जहां तीन टी-20 का हुआ था यानी स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव मैच देख सकते हैं. मैच सात बजे शुरू होगा और उससे पहले साढ़े छह बजे टॉस हो जाएगा इतना ही नहीं ऑल इंडिया रेडिया यानी एआईआर और डीडी स्पोर्ट्स का यूट्यूब पेज पहले टी-20 का लाइव प्रसारण करने वाला है. मैच का वक्त 7 बजे का है और ऑल इंडिया रेडियो पर इसकी लाइव कमेंट्री आने वाली है. ऑल इंडिया इंडिया भारत और इंग्लैंड की टी-20 मैच की हर बॉल की कमेंट्री करने वाला है. फैंस इसकी कमेंट्री ऑल इंडिया रेडिया के यूट्यूब चैनेल पर होने वाली है. FM Rainbow, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बैंगलोर, लखनऊ, पटना, पानजी, रांची, जालंधर, में भारत और इंग्लैंड के पहले टी-20 मैच की कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स भी मैच का लाइव प्रसारण दिखाने वाला है. इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार भी लाइव मैच आने वाला है.
ये भी पढ़ें: गीता और बबीता फोगाट की बहन ने की खुदकुशी, मैच में मिली थी हार
टीमें
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा अर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रिस टोपले और मार्क वुड
HIGHLIGHTS
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का अब चौथा टी-20 होने वाला है.
- भारत का ओपनिंग ऑर्डर एक बार पिर से फ्लॉप हुआ था
- सीरीज में दो मैच हार चुकी है टीम इंडिया