IND vs ENG: रोहित-धवन की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम, सचिन-गांगुली की जोड़ी टॉप पर

रोहित और धवन की जोड़ी ने वनडे मैचों में बतौर ओपनर पार्टनर 5000 रन पूरे किए. यह ओपनिंग जोड़ी भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में दूसरे स्थान पर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit dhawan

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

Rohit Sharma Shikhar Dhawan Partnership Record:  भारत (India) इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड को दर्ज कराया. रोहित और धवन की जोड़ी ने वनडे मैचों में बतौर ओपनर पार्टनर 5000 रन पूरे किए. यह ओपनिंग जोड़ी भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में दूसरे स्थान पर है.

सचिन-गांगुली की जोड़ी टॉप पर

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने ओवल में खेले गए पहले वनडे में बतौर ओपनर पार्टनर 5000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendea Sehwag) की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है. सचिन और सहवाग ने बतौर साझेदार वनडे मैचों में 3919 रन बनाए थे. जबकि धवन और रोहित ने 5000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. इस मामले में नंबर-1 पर सचिन और सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) की है. इन दोनों ने बतौर ओपनर 6609 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वनडे में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. जिसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल है. इसके जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 18.4 ओवरों में 10 विकेट से मैच जीत लिया. रोहित ने नाबाद 76 रन और धवन ने नाबाद 31 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Team India Rohit Sharma Indian Cricket team shikhar-dhawan india-vs-england Rohit Sharma India Vs England रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड india vs england odi match धवन रोहित रिकॉर्ड शिखर धवन रोहित शर्मा साझेदारी रिकॉर्ड भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच रोहित श
Advertisment
Advertisment
Advertisment