Advertisment

IND vs ENG 5th Test Live: पंत ने जड़ा अर्धशतक, 5 विकेट पर 170 के पार पहुंचा स्कोर 

इससे पहले, भारत दोपहर के भोजन से पहले 2 विकेट पर 53 रन बनाए थे, अचानक बारिश होने की वजह से मैच हो बीच में ही रोक देना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ, लेकिन जल्दी-जल्दी टीम के विकेट गिरते चले गए.

author-image
Vijay Shankar
New Update
India vs England Test match

India vs England Test match ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs ENG 5th Test : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच और आखिरी मैच एजबेस्टन (edgbaston test) के मैदान में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर (England Toss win) पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. विराट कोहली (Virat Kohli), हनुमा विहारी (Hanuma vihari) और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके औऱ सस्ते में आउट हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैंच में भारत ने 100 रन से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. बारिश से करीब दो घंटे का खेल बाधित रहा. 

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड को हराने के बाद इंग्लैंड के कोच जोश में, दे डाली सभी को चुनौती0

इससे पहले, भारत दोपहर के भोजन से पहले 2 विकेट पर 53 रन बनाए थे, अचानक बारिश होने की वजह से मैच हो बीच में ही रोक देना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ, लेकिन जल्दी-जल्दी टीम के विकेट गिरते चले गए. 27 के स्कोर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James anderson) ने शुभमन गिल (Shubhman gill) को आउट कर दिया. उसके बाद 46 के स्कोर पर एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जब टीम का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन पर पहुंचा तभी बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसके बाद 98 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम पांच बल्लेबाज आउट हो गए. हनुमा विहारी (Hanuma vihari) 20, विराट कोहली (Virat kohli) 11 और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल टीम का स्कोर 5 विकेट पर 172 हो चुके हैं. ऋषभ पंत (Risabh Pant) 53 और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अब तक 74 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं. 

Virat Kohli jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह विराट कोहली risabh-pant shreyas-iyer shubhman-gill Ravindra Jadeja ऋषभ पंत Cheteshwar pujara Hanuma Vihari रविंद्र जडेजा James Anderson चेतेश्वर पुजारा risabh pant fifty ऋषभ पंत अर्धशतक हनुमा विहारी भारत बनाम इंग्
Advertisment
Advertisment
Advertisment