IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को मिलने वाला है ये फायदा, जानें कैसी रहेगी पिच

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 7 मार्च से खेला जाएगा. आइए यहां की पिच के बारे में जान लेते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs ENG dharamshala stadium pitch report kaisi rahegi dharamshala

IND vs ENG dharamshala stadium pitch report kaisi rahegi dharamshala( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मगर, अब भारत आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर चाहेगा. मगर, इस वक्त धर्मशाला का जो ठंडा मौसम है, वो कहीं ना कहीं टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है...

कंडीशंस का इंग्लैंड को होगा फायदा

धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक हैं. इस वक्त वहां मौसम काफी ठंडा है, जिसका इंग्लैंड की टीम को फायदा हो सकता है. असल में इंग्लैंड को ठंडे वेदर में रहने की आदत है. इसलिए धर्मशाला के ठंडे मौसम से इंग्लिश टीम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जबकि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस कड़ाके की ठंड में जीत की दावेदारी पेश करनी होगी.

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मार्च को धर्मशाला में बारिश होने की काफी अधिक संभावना है. बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो पहले दिन का खेल प्रभावित हो सकता है. वहीं, फॉरकास्ट के अनुसार, 7 मार्च को अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तामना 4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

ये भी पढ़ें : धर्मशाला टेस्ट का खराब हो सकता है मजा, बारिश ही नहीं ओले गिरने की संभावना

कैसी रहेगी धर्मशाला की पिच?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां की पिच फिलहाल ऐसी है जैसे भूरे रंग की कागज. उस पर कोई घास नहीं है. बारिश और बर्फबारी के चलते पिछले कुछ दिनों से पिच पर कोई काम भी नहीं हुआ. वहीं, खराब मौसम के चलते पिछले कुछ दिनों से पिच पर कोई काम भी नहीं हुआ. लेकिन, 4 मार्च को मौसम खुलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं : IPL 2024 में बदल जाएगा CSK में एमएस धोनी का रोल! माही की नई पोस्ट से बढ़ाई फैंस की धड़कनें

Source : Sports Desk

ind-vs-eng धर्मशाला टेस्ट dharamshala stadium pitch report dharamshala ki pitch
Advertisment
Advertisment
Advertisment