टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और टीम के बॉलिंग अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह का ये भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट मैच है. इस टेस्ट मैच में बुमराह से सभी को उम्मीदें थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला वाली इंग्लिस टीम ने अपना दबदबा पहले दिन बनाए रखा. चेन्नई टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए कप्तान रुट 128 रन बनाकर नाबाद है. बुमराह ने आखिरी विकेट लिया और सिबली 87 रनों पर पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि आर अश्विन को एक विकेट ही हासिल हुआ. अब दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों पर खासी निगाहें होंगी. इसी बीच क्रिकेट के एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने एक ट्वीट किया और कहा कि बुमराह पहला टेस्ट खेल रहे है लेकिन पिच ने उनका स्वागत नहीं किया.
बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज और यार्कर किंग के नाम से फेमस जसप्रीत बुमराह चेन्नई में इंग्लैंड के साथ शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे हैं. खास बात है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ये भारतीय जमीन पर पहला टेस्ट है. इससे पहले टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने घर में कभी टेस्ट नहीं खेला था.जानकारी के लिए आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में साउथ अफ्रीका के साथ की थी. जिसके बाद से बुमराह इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जमनी पर खेलते हुए दिखाई दिए. बुमराह विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला. इसके बाद नाम आरपी सिंह का आता है जिन्होंने 11 टेस्ट खेले थे फिर भारत में खेलने का मौका मिला था. महान सचिन तेंदुलकर को 10 विदेशी जमीन पर टेस्ट खेलने के बाद 11वां टेस्ट भारत में खेलने को मिला था. इसके अलावा आशीष नेहरा भी 10 टेस्ट बाहर खेल चुके थे और फिर उन्हें अपनी जमीन पर खेलने का मौका मिला था.
HIGHLIGHTS
- बुमराह का पहला भारत में टेस्ट
- विकेट ने नहीं दिया बुमराह का साथ
- इंग्लैंड के पहले दिन सिर्फ 3 विकेट गिरे
Source : Sports Desk