IND vs ENG 2nd T20: बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 20 ओवरों में 170 रन बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों पर सिमट गई. भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. लेकिन रविंद्र जडेजा के 46 रनों की नाबाद पारी भारत की जीत में अहम योगदान दिया.
121 रनों पर सिमटी इंग्लैंड
171 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनिंग आए जेसन रॉय भुवनेशवर कुमार के गेंद पर गोल्डन डक हुए, जबकि बटलर 4 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मलान ने 19 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने 15 रन बनाए. मोईन अली ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. सैम करन 2 रन और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम 17 ओवरों में 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेबाजी करते हुए 3 ओवरों में महज 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट झटके. जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 चटकाए. हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Richard Gleeson Debut : 34 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए किया डेब्यू, पहले ही मैच में मचाया धमाल
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा 31 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं रोहित के साथ ओपनिंग आए ऋषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हो गए. लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव 15 और हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रविंद्र जडेजा ने 46 रनों नाबाद पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेल रहे रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट चटकाए.
HIGHLIGHTS
- भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से दी मात
- सीरीज में बनाया 0-2 की बढ़त