IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में होगा. इसके लिए टीम इंडिया नॉटिंघम पहुंच गई है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले मैच में टीम इंडिया को पिच कैसी मिलेगी. इंग्लैंड में लगभग सभी टेस्ट पिचें हरी घास वाली होती हैं. यानी यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. अब पहला टेस्ट मैच जहां खेला जाएगा, उस पिच की तस्वीर बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. तस्वीर में पिच हरी दिखाई दे रही है. इससे मैच शुरू होने से दो ही दिन पहले एक तरह से खतरे की घंटी बज गई है. हालांकि टीम इंडिया के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज इस सीरीज में शामिल हैं, लेकिन इंग्लैंड को अपने घरेलू माहौल में इसका फायदा मिल सकता है. भारतीय टीम को इससे बचकर रहना होगा.
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020 : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिया पंजाब के हॉकी खिलाड़ियों का नाम और फिर...
इस बीच खबर ये है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया डरहम से नॉटिंघम पहुंच गई है. ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले वे नॉटिंघम में अपना प्रशिक्षण सेशन कर रहे हैं. साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम का 20-22 जुलाई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच था. उसके बाद, भारतीय टीम ने डरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट मैदान में शुक्रवार को अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र तक अभ्यास जारी रखा. बता दें कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को अभी इंग्लैंड में टेस्ट टीम में शामिल होना है. दरअसल टीम इंडिया में जो खिलाड़ी पहले से शामिल हैं, उनमें से अवेश खान और वाशिंगटन सुंदर को चोट लग गई है, इसलिए इन दो खिलाड़ियों को सब्सीटूयुट चुना गया है. वहीं शुभमन गिल भी चोट के कारण भारत वापस लौट आए हैं. आवेश खान और सुंदर भी घर वापस आ गए हैं.
यह भी पढ़ें : भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत के किरदार, आई चक दे इंडिया की याद
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : 4 से 8 अगस्त : ट्रेंट ब्रिज
दूसरा टेस्ट : 12 से 16 अगस्त : लॉर्डस
तीसरा टेस्ट : 25 से 29 अगस्त : हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट : 2 से 6 सितंबर : द ओवल
पांचवां टेस्ट : 10 से 14 सितंबर : ओल्ड ट्रैफर्ड
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवाला.
Source : Sports Desk