टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (Kl Rahul) ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. लेकिन चोट की वजह से वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. जिसके बाद टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई. इसके बाद केएल राहुल का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया था. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) के बयान से लग रहा है कि वो टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.
आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकबज से केएल राहुल के विदेश जाने की पुष्टि की है. वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने आज क्रिकबज से कहा कि यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे. उम्मीद है कि केएल राहुल के इस महीने के अंत में जुलाई की शुरुआत में इलाज कराने जर्मनी जा सकते हैं.
केएल राहुल (Kl Rahul) के जर्मनी जाने का मलतब यह है कि वो इंग्लैंड दौरे को मिस करेंगे. टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच (Test Match) के साथ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों (ODI Match) की सीरीज खेलेगी. आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले चार दिन का एक वार्मअप मैच के साथ ही दो टी20 अभ्य़ास मैच खेलेगी. आपको बता दें कि टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जबकि लिमिटेड ओवर्स के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड रवाना हुई टीम में नहीं दिखाई दिए कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 7 जुलाई को एजेस बाउल में पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. 9 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी और 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी.
केएल राहुल (Kl Rahul) को इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में उप-कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. केएल राहुल इससे उबरने के लिए इंग्लैंड दौरे को मिस करेंगे. ऐसे में केएल राहुल की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी उप-कप्तान बन सकता है.