IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत गई. इससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुश हैं लेकिन इसी के साथ भारतीय टीम की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. दरअसल, भारत ने टी20 सीरीज के लिए तो स्क्वॉड की घोषणा की थी. पहले टी20 मैच के लिए अलग और दूसरे व तीसरे टी20 मैच के लिए अलग स्क्वॉड है. आमतौर पर जीतने वाली टीम में बदलाव करना प्रीफर नहीं किया जाता लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल है कि जो अगली स्क्वॉड है, उसमें कई खिलाड़ी शामिल ही नहीं हैं, जो जीतने वाली प्लेइंग 11 में थे. वहीं, दूसरे व तीसरे टी20 मैच की स्क्वॉड में कई बड़े नाम हैं.
इसे भी पढ़ें : IND vs ENG 1st t20 Match : पहले मैच में भारत की शानदार जीत, ये रहे जीत के हीरो
अगली स्क्वॉड में विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं. ये सभी बड़े नाम हैं. सवाल ये है कि पहले मैच में सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या, तीनों ने ही बेहतरीन पारी खेली. अब इनमें से किसे मौका दिया जाएगा और किसे नहीं, ये मुश्किल सवाल है. जो बड़े नाम हैं, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में क्या उन्हें बाहर रखा जाएगा. सवाल यहीं नहीं खत्म होता, दिनेश कार्तिक बेशक इस मैच में बहुत नहीं चले लेकिन पिछला प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है, ऐसे में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं, यह सवाल न केवल क्रिकेट प्रेमियों को परेशान कर रहा है बल्कि चयनकर्ताओं को भी मुश्किल में डाल रहा होगा.
बता यहीं पर नहीं रुकती, पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट निकाले. अब अगली स्क्वॉड में वह शामिल ही नहीं हैं तो क्या अच्छा प्रदर्शन करके भी टीम में जगह नहीं मिलेगी. ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब अब शनिवार को अगले मैच तक ही मिल पाएगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की है.