Advertisment

Ind Vs Eng: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इशांत शर्मा रचेंगे इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ishant Sharma

इशांत शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. अहमदाबाद में होने वाले इस टेस्ट मैच में इशांत शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है. इशांत अभी तक भारत के लिए 99वें टेस्ट खेल चुके हैं और मोटेरा में उनका 100वां टेस्ट होगा. भारत के लिए सिर्फ तेज गेंदबाज के रुप में 100 टेस्ट खेल चुके हैं इस लिस्ट में शामिल होने से इशांत शर्मा एक कदम दूर है. साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं.  जिसमें उन्होंने 32.22 की औसत से 302 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 में खेलेंगे स्टीव स्मिथ,दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिया खास संदेश

 उन्होंने घर में 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट जबकि घर से बाहर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके हैं. घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन पर नौ विकेट और घर से बाहर 108 रन पर 10 विकेट हैं. दिल्ली के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: रॉबिन उथप्पा ने MS Dhoni के लिए दिया दिल छू लेने वाला संदेश

उन्होंने साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 36, न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 35, बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 25, पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में पांच और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में चार विकेट चटकाए हैं. ईशांत अब तक छह कप्तानों के अंडर में खेल चुके हैं. ये छह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे रहे हैं. ईशांत ने कहा है कि एक ही फॉर्मेट में खेलने से उनके लिए तेजी से 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि तक पहुंचना आसान हुआ है. हालांकि उन्होंने साथ ही कि बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव के 131 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर फिलहाल उनका ध्यान नहीं है

Source : Sports Desk

ind-vs-eng Ishant Sharma pink ball test Pink Ball
Advertisment
Advertisment
Advertisment