भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का चौथा दिन है. आज के दिन के खास आकर्षण रहे इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट. जी हां, जोए रूट ने अपनी टीम के लिए एक और शतक ठोक दिया है. जब इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पा रहा था, तब जोए रूट ने क्रीज पर जड़ें जमा दी और लगातार शानदार खेल दिखाते रहे. जोए रूट ने भारत के सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. चाहे वो जसप्रीत बुमराह हो या फिर मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर भी रूट ने खूब रन बटोरे. जोए रूट का ये 21वां शतक है. लेकिन ये शतक जोए रूट के लिए बहुत खास है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Phase 2 : एमएस धोनी पहुंचेंगे चेन्नई, UAE जाने की तारीख तय
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद इस बार भी वे अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. जोए रूट के लिए ये शतक इसलिए खास है, क्योंकि जोए रूट ने इंग्लैंड में करीब 35 महीने बाद शतक लगाया है. यानी करीब तीन साल बाद. इससे पहले जब इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब भी जोए रूट ने शतक लगाया था, लेकिन इंग्लैंड में उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा था. अब उन्होंने शतक लगा दिया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए ये खतरे की घंटी है. क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ये पहला ही मैच है और जोए रूट ने दिखा दिया है कि वे शानदार फार्म में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली करते हैं इतनी कमाई, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ
जहां तक इस मैच की बात करें तो अभी मैच का चौथा दिन चल रहा है. इसके बाद भी अभी भी तीनों रिजल्ट संभव हैं. हालांकि मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला, लेकिन इसके बाद भी मैच अभी तक रोचक बना हुआ है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इंग्लैंड की पूरी टीम को पवेलियन भेजा जाए, ताकि इंग्लैंड के स्कोर का पीछा किया जाए और पहले ही मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली जाए.
Source : Sports Desk