Advertisment

IND vs ENG : जोए रूट ने जमाई लॉर्ड्स की पिच पर जड़ें, रच दिए अनेकों कीर्तिमान 

Joe Root Century : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया की जीत में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट आ गए हैं. जोए रूट लगातार अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
joe root eng

joe root eng ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Joe Root Century : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया की जीत में इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोए रूट आ गए हैं. जोए रूट लगातार अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. एक छोर से भारतीय गेंदबाज विकेट गिरा रहे हैं, लेकिन जोए रूट हैं कि हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं. जोए रूट ने आज पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, उसके बाद शतक पूरा किया, इसके बाद भी वे नहीं रुके. अभी भी 150 से ज्‍यादा रन बनाकर वे क्रीज पर टिके हुए हैं. अपनी इस शानदार पारी के दौरान जोए रूट ने कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं. जब कोई बल्‍लेबाज इतनी शानदार बल्‍लेबाजी करता है तो रिकॉर्ड तो अपने आप बनते हैं. ऐसा ही कुछ जोए रूट ने भी किया.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए आई अच्‍छी खबर, ये दो खिलाड़ी भी पहुंचे लॉर्ड्स 

जोए रूट ने अब तक साल 2021 में 1200 टेस्‍ट रन पूरे कर लिए हैं. वे इस मामले में इस वक्‍त दुनिया के पहले नंबर के बल्‍लेबाज हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम अब तक 669 रन हैं. इसी से समझा जा सकता है कि अब तक जोए रूट कैसी बल्‍लेबाजी करते आए हैं. बड़ी बात ये भी है कि जोए रूट को अभी इस साल छह और टेस्‍ट खेलने हैं. उसमें से तीन तो इसी भारत के खिलाफ सीरीज के हैं. इतना ही नहीं, जोए रूट अब सबसे युवा बल्‍लेबाज के तौर पर नौ हजार रन पूरे करने के मामले में भारत के मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने नौ हजार रन 30 साल और 253 दिन में पूरे किए थे. लेकिन जोए रूट ने 30 साल 227 दिन में ही ये कारनामा कर दिखाया. हालांकि इंग्‍लैंड के ही पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक इस मामले में नंबर वन पर हैं, जिन्‍होंने 30 साल 159 दिन में ही नौ हजार टेस्‍ट रन पूरे कर लिए थे. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया आज ही इंग्‍लैंड को करना चाहेगी आउट

इंग्लैंड ने आज सुबह तीन विकेट पर 119 रन से पारी आगे बढ़ाई और रूट ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया. इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहला सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज यह साझेदारी तोड़ने में असफल रहे. हालांकि, लंच ब्रेक के बाद बेयरस्टो ज्यादा देर तक अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इशांत ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. बटलर ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद लगातार जोए रूट टीम को मजबूत करते रहे. जब तक जोए रूट आउट नहीं होंगे भारत की जीत पक्‍की नहीं कही जा सकती. 

Source : Sports Desk

joe-root ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment