टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (Kl Rahul) ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से केएल राहुल अब इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड में टीम इंडिया रिशेड्यूल एक टेस्ट मैच खेलेगी. केएल राहुल इस मुकाबले में खेलते तो उप-कप्तानी करते. लेकिन मुकाबला शुरु होने से पहले ही वो टीम से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने पर टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है.
आपको बला दें कि केएल राहुल (Kl Rahul) अगर टीम में होते तो वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते. लेकिन उनके टीम से बाहर होने पर रोहित शर्मा के साथ कोई दूसरा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेगा. केएल राहुल के टीम से बाहर होने पर एक खिलाड़ी की लॉटरी लगती हुई दिखाई दे रही है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (shubman Gill) हैं. शुभमन गिल का चयन आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में हुआ है. खास बात तो यह है कि शुभमन गिल पहले भी केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम (Indian Teat Team) के नियमित ओपनर थे. ऐसे में शुभमन गिल की चांदी होती हुई दिख रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल इंग्लैंड दौरे से बाहर, अब जर्मनी जाने की तैयारी
इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.