इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले दो मैच जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। अब उसकी कोशिश तीसरे मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह निर्णायक मैच है। इस मैच में भारत ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है।
पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में दो और बदलाव किए गए हैं। दूसरे टेस्ट में खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर जाना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह को उनके स्थान पर टीम में जगह मिली है। बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को अंतिम-11 में मौका दिया गया है।
टीम इंडिया के दो टेस्ट मैच हारने के पीछे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार बताया गया। भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने ही कुछ न कुछ गलतियां की जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा।
LIVE अपडेट्सः
# पहले दिन का खेल खत्म, 87 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 307/6
Stumps on Day 1 of the 3rd Test.#TeamIndia 307/6#ENGvIND pic.twitter.com/pLftIRiEVR
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या भी आउट हुए
# 81 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 294/5
# ऋषभ पंत छक्का मार कर टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
He got his Test cap in the morning and now becomes the first Indian batsman to open his account with a six!
Oh hello @RishabPant777!#ENGvIND pic.twitter.com/DhU9EF1fMb
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, 77 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 279/5
# शतक से चूके विराट कोहली, 97 रन पर आदिल राशिद का शिकार हुए कोहली
# 75 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 277/4, विराट कोहली शतक के बिल्कुल करीब
# विराट कोहली 90 के स्कोर पर पहुंचे, 71 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 264/4
# 67 ओवर होने के बाद भारत का स्कोर- 241/4, हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए
# भारत को चौथा झटका, 81 रनों की शानदार पारी खेल अजिंक्या रहाणे आउट
# क्रिस वोक्स गेंदबाजी के लिए आए, अभी तक तीनों विकेट वोक्स ने ही लिए हैं
# 65 ओवर होने के बाद भारत का स्कोर- 219/3
# 62 ओवर होने के बाद भारत का स्कोर- 210/3
# भारत का स्कोर 200 पहुंचा, 59 ओवर के बाद स्कोर- 200/3
# विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच अब तक 107 रनों की साझेदारी
# टी ब्रेक, चाय तक 56 ओवर होने के बाद भारत का स्कोर- 189/3
A solid 107-run stand between Kohli and Ajinkya propels India's total to 189/3 at Tea on Day 1 of the 3rd Test.
Virat 51*
Ajinkya 53*Updates - https://t.co/4cMWTbVEFC #ENGvIND pic.twitter.com/33GAe75wqe
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# 55 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 184/3
# रहाणे ने चौका लगाकर अर्द्धशतक पूरा किया, अजिंक्या रहाणे का यह 13वां अर्द्धशतक
# विराट कोहली का यह 18वां अर्द्धशतक, भारतीय कप्तान से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद
FIFTY!
Captain @imVkohli leading from the front, brings up his half century off 74 deliveries.#ENGvIND pitch pic.twitter.com/gDhzRB4ZYc
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# विराट कोहली का अर्द्धशतक पूरा, 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 177/3
# 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 158/3
# 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 140/3, कोहली और रहाणे ने संभाली पारी
# 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 109/3
# 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 90/3
# पहले दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 26.4 ओवर के बाद 82/3
Lunch on Day 1 of the 3rd Test with #TeamIndia 82/3 in 26.4 overs.
Updates - https://t.co/4cMWTbVEFC #ENGvIND pic.twitter.com/YN8CwClmyM
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# भारत का तीसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर आउट हुए।
# 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 79/2
# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 65/2
# भारत का दूसरा विकेट गिरा, के एल राहुल 23 रन बनाकर आउट
# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 61/1
# भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सम्मान देने के लिए बांह पर काली पट्टी लगाई।
The Indian Cricket Team is wearing black armbands as a mark of respect to former India captain Shri Ajit Wadekar and former India Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee, who passed away recently. pic.twitter.com/vXMEFyODuy
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
# भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट
# शिखर धवन ने संभाली पारी, 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 42/0
# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 34/0
# सात ओवर के बाद भारत का स्कोर- 17/0
# पांचवें ओवर में शिखर धवन ने लगाया दो चौका, पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर- 12/0
# शिखर धवन और के एल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए, एक ओवर के बाद भारत का स्कोर- 2/0
# इंग्लैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला
England wins the toss and elects to bowl first.#ENGvIND pic.twitter.com/p85uODw4dq
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
Hello and welcome to Trent Bridge for our 3rd Test against England.#ENGvIND pic.twitter.com/MkbBoD7erP
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
टीमें:
इंग्लैंड:
जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स।
और पढ़ेंः Ind Vs Eng, 3rd Test Match: अगर इंडिया को जीतना है तीसरा टेस्ट मैच तो अपनाने होंगे ये 5 उपाय
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।
Source : News Nation Bureau