Advertisment

IND vs SL : युजवेंद्र चहल ने फिर की पहल, श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेला

IND vs SL 2nd ODI Updates : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, क्योंकि उनके कप्तान दासुन शनाका ने फिर टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Team india

Team india ( Photo Credit : BCCI Twitter)

Advertisment

IND vs SL 2nd ODI Updates : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, क्योंकि उनके कप्तान दासुन शनाका ने फिर टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. पहले मैच की तरह इस बार भी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली. अविष्का फर्नांडो और विकेट कीपर बल्लेबाज मिनोद भानुका ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 50 रन जोड़ दिए, लेकिन जब टीम का स्कोर 77 रन था, तभी कप्तान शिखर धवन युजवेंद्र चहल को लेकर आए और उन्होंने श्रीलंका को पहला झटका दिया. सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंद पर 36 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए भानुका राजपक्षे आए और युजवेंद्र चहल ने उन्हें आते ही पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इससे मजबूत दिख रही श्रीलंका टीम अचानक दो ही गेंद में दबाव में आ गई. इस मैच में भी पहले मैच की तरह शुरुआत में तेज गेंदबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि कुछ मौके बने जरूर लेकिन वे लपके नहीं जा सके. पहले मैच में भी युजवेंद्र चहल ने ही पहला विकेट दिलाया था, उसी तरह इस मैच में भी देखने के लिए मिला. 

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के कप्तान बने रोहित शर्मा, विराट कोहली...

इससे पहले श्रीलंका टीम ने भारत के साथ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले वनडे में भारत ने सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. श्रीलंका को 262 रनों पर रोकने के बाद भारत ने 35 से भी कम ओवरों मे लक्ष्य हासिल कर लिया था. तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. भारतीय बल्लेबाजों ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान शिखर धवन और डेब्यूटेंट ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए जबकि पृथ्वी शॉ के बल्ले ने आग उगला था. इसके अलावा मनीष पांडेय और एक अन्य डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला खूब चला था. इस मैच के लिए श्रीलंका ने इसुरु उदाना की जगह कासुन रजीथा को एकादश में शामिल किया है जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL Playing XI : श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी, यहां जानिए पूरी टीम 

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन : अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दुशमंथ चमीरा.
भारत प्लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.

Source : Sports Desk

ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment