IND vs ENG : स्टुअर्ट ब्रॉड पर मीम्स की बौछार, देखिए क्या-क्या कह रहे क्रिकेट प्रेमी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के ऊपर जो मीम्स बनने शुरू हुए, वो अभी तक जारी हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
stuart broad

stuart broad ( Photo Credit : google search)

Advertisment

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में पहले ऋषभ पंत, फिर रवींद्र जडेजा और फिर जसप्रीत बुमराह हीरो बने. हालांकि इंग्लैंड के लिए विलेन सिर्फ एक खिलाड़ी बना वह है स्टुअर्ट ब्रॉड. जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाए. हालांकि बल्ले से 29 रन ही बने, बाकी सभी रन अतिरिक्त के बने लेकिन कुल मिलाकर सोशल मीडिया वालों को बढ़िया मसाला मिल गया. इस ओवर में टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले साल 2007 में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ही छह छक्के मारे थे और टी20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इस तरह टेस्ट और टी20, दोनों फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीयों के नाम हो गया है. 

इसे भी पढ़ें : स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले हरभजन के ओवर में टूटने वाला था ये रिकॉर्ड, ऐसे बचे 

अब सोशल मीडिया पर तमाम लोग ब्रॉड को लेकर तमाम मीम्स बना रहे हैं. ये मीम्स इतने फेमस हो गए हैं कि ब्रॉड की खबरें जितनी पढ़ी जा रही हैं, उससे ज्यादा मीम्स पसंद किए जा रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि ब्रॉड आरोप लगा रहे हैं कि बुमराह बताकर युवराज को बैटिंग के लिए भेज दिया. वहीं, एक यूजर ने ब्रॉड को लैपटॉप पर काम करते फोटो पोस्ट कि और लिखा कि वह सिर्फ इंडिया के अपने खिलाफ रिकॉर्ड चेक कर रहे हैं. ऐसे ही तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर दिख  रहे हैं. 

Source : Sports Desk

jasprit bumrah ind-vs-eng Yuvraj Singh Ravindra Jadeja stuart broad
Advertisment
Advertisment
Advertisment