Ind Vs Eng: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी बाहर, टीम इंडिया को राहत

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ind vs eng match

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को शामिल नहीं किया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि आर्चर दाहिने कोहनी की जांच के लिए वापस इंग्लैंड लौट रहे हैं. ईसीबी ने कहा आर्चर के कोहनी की दिक्कत टी20 सीरीज के दौरान भी रही जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज के लिए वह फिट नहीं हैं. इंग्लिश बोर्ड ने कहा ईसीबी की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी और आगे ईलाज को देखते हुए उनकी वापसी आने वाले समय में होगी. 14 सदस्यीय टीम के अलावा जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 23, 26 और 28 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

भारत ने सबसे इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था जबकि टी-20 में भारतीय टीम ने 3-2 से खिताब जीता था. अब बारी वनडे सीरीज की हैं जिससे लिए टीमें पुणे पहुंच गई है. वनडे सीरीज में तीन मुकाबले खेले गए हैं. इंग्लैंड और भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आर्चर के नाम होने से टीम इंडिया को फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: रोहित और विराट की जोड़ी को सहवाग ने बताया दही-जलेबी, DDLJ का डायलॉग मारा

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइल अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, लियाम लिंविग्स्टोन, मैट पार्किन्सन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्किद पांड्या, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर

तीन वनडे मैचों की सीरीज 
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में

(IANS के साथ)

HIGHLIGHTS

  1. तीन मैच की है वनडे सीरीज 
  2. इंग्लैंड ने की अपनी टीम की घोषणा
  3. टेस्ट और टी-20 सीरीज भारत ने जीती 
ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment