IND vs ENG Playing XI : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. अभी कुछ ही देर पहले बारिश हुई है. इंग्लैंड के कप्तान चाह रहे होंगे कि उनके तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकें. इस बीच पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. हसीब हमीद, मोईन अली और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है. वहीं जिमी एंडरसन ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह मैच खेलने के लिए तैयार हैं. वहीं टीम इंडिया में केवल एक ही बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को मौका दिया गया है. रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर टीम में मौका नहीं मिला है. कप्तान विराट कोहली ने एक दिन पहले ही इसके संकेत दे दिए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Test Day 1 : इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
बता दें कि भारतीय टीम लॉर्ड्स मैदान पर अपना तिलस्म तोड़ना चाहेगी. भारतीय टीम का इतिहास इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है और उसने इस मैदान पर अबतक खेले गए 18 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं. भारत को यहां आखिरी बार 2014 के दौरे पर जीत मिली थी, जो उसे 1986 के बाद 28 साल के बाद मिली थी. भारत के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का इस वेन्यू पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. कप्तान विराट कोहली, पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान पर दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली का औसत 16.25, पुजारा का 22.25 और रहाणे का औसत 34.75 का है. अजिंक्य रहाणे ने हालांकि, 2014 में शतक जड़ा था. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में छह पारियों पर सिर्फ एक शतक लगाया है, वो भी 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : 9 विकेट लेने के बाद भी जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला मैन ऑफ द मैच
भारतीय टीम एक बार फिर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ इस मैच में उतर रही है. रविचंद्रन अश्विन को आज के मैच में भी मौका नहीं मिला है. अश्विन का इंग्लैंड में अबतक रिकॉर्ड बेहतर रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तथा काउंटी मैच में बेहतर किया था. लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई थी जिससे कई क्रिकेटर्स आश्चर्यचकित रह गए थे. एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया है, जिन्होंने 2014 में लॉर्ड्स में भारत को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी. करीब 32 साल के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उस मैच में 23 ओवर में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे और भारत को 95 रनों से जीत दिलाई थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Source : Sports Desk