30 अगस्त को जब साउथेम्प्टन में भारतीय टीम चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी तो उसका मकसद 'ऐतिहासिक कमबैक' करने पर होगी। भारत ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच हारने के बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर बेहतरीन वापसी की है। अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है। भारतीय टीम अब चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करने उतरेगी। आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में युवा खिलाड़ी पृश्वी शॉ और हनुमन विहारी को भी शामिल किया गया है।
पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सचिन के नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा है कि विराट में रन बनाने की भूख गजब की है। मुश्ताक ने कहा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर, सचिन बहुत बड़े खिलाड़ी थे। मैं तुलना (दोनों अलग-अलग समय के खिलाड़ी हैं) नहीं कर सकता लेकिन विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके स्तर के करीब हैं।'
उन्होंने कहा कि आपकी टीम में कोई इतनी भूख वाला खिलाड़ी हो तो वह अपनी भूख को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकता है। कप्तान कोहली ने सीरीज के तीसरे मैच में शतक और 97 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने वापसी की। इंग्लैंड हालांकि अभी भी 2-1 से आगे है।
उन्होंने कहा, 'अगर आप कोचिंग के नजरिये से देखेंगे तो उसके कारण दूसरे बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं। आपकी टीम में विराट जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज होने से निश्चित रूप से पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप का मनोबल बढ़ जाता है।'
बता दें कि भारत 5 मैचों की सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है और आखिरी के दो मैचों को जीतने पर उसकी निगाहें हैं। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब होता है तो यह उसकी 'ऐतिहासिक कमबैक' होगी।
Source : News Nation Bureau