IND vs ENG : 39 साल के जेम्‍स एंडरसन के आंकड़े देखकर आप भी कहेंगे, वाह भई वाह 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बना लिए हैं. पूरी टीम आउट हो गई है. एक वक्‍त ऐसी संभावना थी कि टीम इंडिया 400 का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन जेम्‍स एंडरसन ने लोअर आर्डर को जल्‍दी समेट दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
james Anderson

james anderson ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बना लिए हैं. पूरी टीम आउट हो गई है. एक वक्‍त ऐसी संभावना थी कि टीम इंडिया 400 का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन जेम्‍स एंडरसन ने लोअर आर्डर को जल्‍दी समेट कर इस संभावना को खारिज कर दिया. जेम्‍स एंडरसन ने टीम इंडिया के दस में से पांच बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्‍होंने कुल 29 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 62 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. खास बात ये है कि जेम्‍स एंडरसन अब 39 साल के हो गए हैं, इसके बाद भी वे इतनी धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं कि नए और युवा गेंदबाजी भी शरमा जाएं. इतना ही नहीं, जेम्‍स एंडरसन ने सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे. दूसरी पारी में बारिश के कारण उन्‍हें केवल पांच ही ओवर गेंदबाजी करने के लिए मिला. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : केएल राहुल ने शतक लगाकर किया ये बड़ा काम, अब करो इंतजार 

मैच की बात करें तो भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 250 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 129 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जेम्‍स एंडरसन के अलावा ओली रॉबिंसन और मार्क वुड ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोइन अली को एक विकेट मिला. इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई. हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके जल्द ही आउट हो गए.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी को भेजा गया 2000 रुपये के लिए नोटिस, जानिए क्‍या है मामला 

इसके बाद उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे भी हाल ही अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 23 गेंदों पर एक रन बनाया. हालांकि, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने फिर भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई. लेकिन रिषभ पंत वुड का शिकार बन 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. रिषभ पंत के आउट होने के तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और एंडरसन ने इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट लिए जबकि वुड ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारतीय पारी समेट दी. जडेजा ने 120 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng James Anderson
Advertisment
Advertisment
Advertisment