भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बाद पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 में शतक लगाया है. सूर्यकुमार का यह शतक भारत के लिए तब आया जब भारत का टॉप तीन खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.
सूर्यकुमार की इस शानदार पारी के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की. सचिन ने ट्वीट कर लिखा,' बेहतरीन सूर्यकुमार यादव, सभी शॉट बेहतरीन थे लेकिन पॉइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लिया वह काफी शानदार था.'
Amazing 💯@surya_14kumar!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2022
There were quite a few brilliant shots but those scoop 6️⃣s over point were just spectacular.#ENGvIND pic.twitter.com/vq7PbyfpSL
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सूर्यकुमार की तारीफ की है.
Wow SKY! Surya shining at it's brightest. Crazy hitting #IndvEng
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2022
भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्य चमके रविवार को. सिर्फ पांचवां भारतीय जिसने टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं. आप इसके हकदार हो.'
Surya shining on Ravivar!
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 10, 2022
Fifth only Indian batsman to hit an international T20 100. Take a bow Suryakumar Yadav. You deserve it. pic.twitter.com/yeAy1iMJCm
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यकुमार यादव एक ऑलराउंडर बैटर.'
Surya Kumar yadav 🙌. Brilliant all round batter. 💯👊
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 10, 2022
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन पावर हिटिंग SKY, शानदार शॉट देखकर मजा आ गया.'
Incredible powerhitting by SKY @surya_14kumar. Totally loved amazing shots and his knock. #ENGvIND #SuryakumarYadav
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) July 10, 2022
वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में भारत का कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन ने भी सूर्यकुमार की इस शतकीय पारी की तारीफ की.
What an incredible century SKY @surya_14kumar 😍 Absolutely Terrific Bro! pic.twitter.com/cfXyCzuv4A
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 10, 2022
वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर सूर्यकुमार यादव को बधाई दी और कहा, 'इस क्लब में आपका स्वागत है. बेहतरीन पारी.'
Welcome to the 💯 club @surya_14kumar .. Well played brother 💪 #SuryaKumarYadav #IndvEng
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 10, 2022
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंद में 117 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: Shahid Afridi ने कहा- भारत है टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार