Sachin-Sehwag समेत कई खिलाड़ी हुए Suryakumar Yadav के फैन, सोशल मीडिया पर की तारीफ

सूर्यकुमार की इस शानदार पारी के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की. सचिन ने ट्वीट कर लिखा,' बेहतरीन सूर्यकुमार यादव, सभी शॉट बेहतरीन थे लेकिन पॉइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लिया वह काफी शानदार था.'

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadavv

Suryakuar Yadav( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बाद पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 में शतक लगाया है. सूर्यकुमार का यह शतक भारत के लिए तब आया जब  भारत का टॉप तीन खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.


सूर्यकुमार की इस शानदार पारी के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की. सचिन ने ट्वीट कर लिखा,' बेहतरीन सूर्यकुमार यादव, सभी शॉट बेहतरीन थे लेकिन पॉइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लिया वह काफी शानदार था.'

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सूर्यकुमार की तारीफ की है. 

भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्य चमके रविवार को. सिर्फ पांचवां भारतीय जिसने टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है. सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं. आप इसके हकदार हो.'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यकुमार यादव एक ऑलराउंडर बैटर.'

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी सूर्यकुमार यादव की इस बेहतरीन पारी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन पावर हिटिंग SKY, शानदार शॉट देखकर मजा आ गया.'

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में भारत का कप्तान नियुक्त किए गए शिखर धवन ने भी सूर्यकुमार की इस शतकीय पारी की तारीफ की.

वहीं पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर सूर्यकुमार यादव को बधाई दी और कहा, 'इस क्लब में आपका स्वागत है. बेहतरीन पारी.'

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 55 गेंद में 117 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: Shahid Afridi ने कहा- भारत है टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार 

sports news in hindi cricket news in hindi irfan pathan india-vs-england SURYAKUMAR YADAV Sachin tendulkar Virendra Sehwag सूर्य कुमार यादव शतक Suresh Raina Ravindra Jadeja IND vs ENG T20 Series suryakumar yadav t20i century
Advertisment
Advertisment
Advertisment