IND vs ENG t20 : रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? ईशान, संजू और रुतुराज में से इसका दावा मजबूत

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज (7 जुलाई) से शुरू हो रही है. पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी पर सबकी नजर है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : google search)

Advertisment

IND vs ENG t20 : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (7 जुलाई) रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) पर खेला जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से रात साढ़े 10 बजे से यह मुकाबला होगा. भारतीय टीम के लिए खुशखबरी ये है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड को मात देकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय पारी की शुरुआत वहीं करेंगे. 

इसे भी पढ़ें : Rohit Sharma and Hardik Pandya : अगर रोहित शर्मा को नहीं होता कोविड तो हार्दिक पांड्या बन जाते कप्तान !

हालांकि अब बड़ा सवाल ये है कि उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा. भारत के रेग्युलर ओपनर केएल राहुल इस समय चोटिल हैं. वह जर्मनी इलाज कराने गए हैं और वहां सर्जरी के बाद रेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में रोहित के साथ ओपनर कौन होगा यह बड़ा सवाल है. पहले टी20 की स्क्वॉड पर नजर डालें तो ईशान किशन, संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में तीन विकल्प हैं. तमाम भारतीय क्रिकेट प्रेमी यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन तीनों में से रोहित के साथ कौन उतरेगा. संजू सैमसन ने प्रैक्टिस मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर दावा पुख्ता किया है. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ के दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्रदर्शन को देखें तो दावा हल्का दिखाई देता है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में एक मैच में वह चोटिल हो गए थे. हालांकि  दक्षिण अफ्रीका सीरीज में ईशान किशन की बैटिंग गायकवाड़ से कुछ बेहतर रही थी. कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति देखें तो वह एक खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौके देने में विश्वास करते हैं, ऐसे में ईशान किशन का दावा ज्यादा पुख्ता नजर आता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि ईशान किशन को आज मौका मिल सकता है. अब सभी की नजरें मैच पर हैं. 

Rohit Sharma sanju-samson Ruturaj Gaikwad Ishaan Kishan IND vs ENG T20
Advertisment
Advertisment
Advertisment