INDvsENG T20i Palying XI : टीम इंडिया में दो बदलाव, यहां जानिए पूरी टीम 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में है, जहां इससे पहले के तीन और मैच खेले गए थे. आज के मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली टॉस हार गए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan

Suryakumar Yadav and Ishan Kishan ( Photo Credit : BCCI Twitter)

Advertisment

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में है, जहां इससे पहले के तीन और मैच खेले गए थे. आज के मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली टॉस हार गए. इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ये टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. क्‍योंकि अभी तक जिस भी टीम ने टॉस जीता है, उसने पहले गेंदबाजी ही की है और बाद में बल्‍लेबाजी कर मैच भी अपने नाम किया है. भारतीय टीम को पिछले तीन मैच से चली आ रही इस परम्‍परा को आज किसी भी हाल में तोड़ना ही होगा. 
जहां तक आज के मैच में प्‍लेइंग इलेवन की बात है तो टॉस के वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली ने बताया कि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर किया गया है. वहीं बल्‍लेबाजी में एक बदलाव किया गया है. ईशान किशन की जगह सूर्य कुमार यादव को मौका दिया गया है. यानी कि लगातार दो पारियों में शून्‍य पर आउट होने के बाद भी कप्‍तान विराट कोहली का भरोसा अभी भी कायम है और वे प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा होंगे. बाकी की टीम में कोई भी खास बदलाव नहीं किया गया है. 
अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और इसमें से टीम इंडिया दो मैच हार चुकी है. वहीं केवल एक ही मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है. पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, उसके बाद दूसरे ही मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया. लेकिन इसके बाद तीसरे ही मैच में टीम इंडिया को फिर हार मिली और सीरीज में पीछे हो गई. टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्‍या सलामी जोड़ी है, जो हर मैच में बदल रही है और किसी भी मैच में चल भी नहीं रही है. पहले मैच में कप्‍तान विराट कोहली ने केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी को मैदान में उतारा, लेकिन उसके बाद दूसरे मैच में ये जोड़ी बदल गई और शिखर धवन को बाहर कर केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर ओपनर उतारा गया. इस इसके बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी होती है और उनके साथ केएल राहुल उतरते हैं. अभी तक केएल राहुल तीन मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक एक ही रन बना पाए हैं. वे दो बार शून्‍य पर यानी बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं. 

ये रही टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन  : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर.  

Source : Sports Desk

Team India ind-vs-eng ind-vs-eng-t-20-series
Advertisment
Advertisment
Advertisment