इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Team india

टीम इंडिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाने हैं. जिसमें से एक टेस्ट मैच डे नाइट होने वाला है. चेन्नई में सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले गए जिसमें से एक इंग्लैंड ने जीता और दूसरा टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया. अब चार टेस्ट मैच की सीरीज एक एक से बराबर है. अब टीम इंडिया ने अपनी  टीम का ऐलान कर दिया. शार्दुल ठाकुर नहीं है जबकि उमेश यादव अपनी फिटनेस टेस्ट के बाद अहमदाबाद में जुड़ेंगे. माना जा रहा था मोहम्मद शमी को मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  इसी के साथ रवींद्र जडेजा चोटिल है जिसके कारण उन्हें शामिल नहीं किया है. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया था. उमेश याद

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में जो काम अनिल कुंबले और हरभजन नहीं कर पाए वो अक्षर पटेल ने कर दिया

भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराया. यह टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी और अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है. साथ ही ये इंग्लैंड की एशिया में अब अब तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भी इंग्लिश टीम को भारत के हाथों ही सबसे बड़ी हार मिली थी. भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 पर ऑलआउट हो गई और उसे 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 से 28 फरवरी के बीच होने वाला है जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच होगा.

ये भी पढ़ें: IPL से पहले विराट कोहली को तगड़ा झटका, रिलीज किए गए खिलाड़ी ने लगाए पांच छक्के

भारत की आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जैक क्रॉवले, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment