IND vs ENG : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है. अब भारतीय टीम 25 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लगभग 2 महीने तक ये टेस्ट सीरीज चलने वाली है. तो आइए इस सीरीज से जुड़ी आपको सभी जानकारी देते हैं कि ये मैच कब, कहां और कितने बजे से शुरू होंगे...
IND vs ENG टेस्ट सीरीज हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच आज तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 31 मैच जीते हैं और इंग्लिश टीम ने 50 मैचों में जीत अपने नाम की है. वहीं 50 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई सेना देश भारत खेलने आती है, तो पिच को लेकर काफी विवाद होता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार IND vs ENG टेस्ट सीरीज में भी ऐसा कुछ देखने को मिलेगा या नहीं. जो भी लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने वाले मुकाबले देखने को मिलेंगे.
भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.
यहां देखें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
ये भी पढ़ें : क्या सच में रोहित ने दोबारा सुपर ओवर में आकर की मनमानी? यहां जानें ICC का नियम
ये भी पढ़ें : What Is Super Over : क्या होता है सुपर ओवर? यहां मिलेगी नियम से जुड़ी सारी जानकारी...
Source : Sports Desk