IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां टेस्‍ट हो सकता है, लेकिन...

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला जाने वाला आखिरी टेस्‍ट फिलहाल रद हो गया है. आज ही मैच खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम के स्‍टॉफ मैंबर्स में कोरोना का प्रकोप रहने के कारण अब ये मैच नहीं होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ENG vs IND

ENG vs IND ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेला जाने वाला आखिरी टेस्‍ट फिलहाल रद हो गया है. आज ही मैच खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम के स्‍टॉफ मैंबर्स में कोरोना का प्रकोप रहने के कारण अब ये मैच नहीं होगा. लेकिन इस बीच खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच काफी मजबूत संबंध हैं, इसलिए ये मैच बाद में खेला जा सकता है. हालांकि मैच कब होगा, इसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. अभी तक चुंकि 19 सितंबर से ही आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जाना है, इसलिए अभी मैच हो पाना संभव नहीं दिख रहा है. आईपीएल 2021 के बाद टी20 विश्‍व कप 2021 का भी आयोजन यूएई में ही होना है, जहां आईपीएल होगा, इसलिए नवंबर में भी सीरीज का बचा हुआ मैच होने की संभावना नजर नहीं आ रही है. 

यह भी पढ़ें : T20 विश्‍व कप : टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस का जलवा, जानिए किस टीम से कितने खिलाड़ी

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी शुक्रवार से होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले रद कर दिया गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीसीसीआई से चर्चा करने के बाद ईसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आज से ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला रद किया जाता है. बयान में कहा गया है कि कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारत मैदान में टीम उतारने में असमर्थ है. हम प्रशंसकों और साझेदारों से माफी मांगते है, जो हमें पता है कि इस फैसले से उन्हें कितना दुख होगा. आगे की जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : टी20 विश्‍व कप : एमएस धोनी की क्‍यों हुई वापसी, जानिए इनसाइड स्‍टोरी 

भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी. यह भी पता चला है कि पिछले दो दिनों में बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच हुई बातचीत में भारत के एक से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने को लेकर चिंता जताई थी. भारत ने लंदन के द ओवल में हुए चौथा टेस्ट मैच 157 रनों से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल की थी.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment