IND vs ENG U19 Women's T20 World Cup Final: विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह पहली बार है जब भारत विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड जीता है. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी!
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस ने 11-11 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से तितस साधु ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.50 की रही. इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए. वहीं पार्श्वी चोपड़ा 4 ओवर में 13 रन खर्च और 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
69 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला तीसरे ओवर में लगा. शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया. शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. इसके बाद श्वेता सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट हईं. इसके बाद सौम्या और त्रिशा ने पारी को आगे बढ़ाया और भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!