भारत और इंग्लैंड की सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को होने वाला है जिसके लिए दोनों टीमें अब रणनीतियां बना रही है. पिछली बार जब इंग्लिश टीम ने भारतीय जमीन पर कदम रखा था तब उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 122 टेस्ट मैच हुए हैं. इन 122 मैच में भारत सिर्फ 26 मैच जीत पाई है जबकि 47 में हार का सामना करना पड़ा है और 49 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. दोनों देशों के बीच कुछ 33 सीरीज हुई जिसमें 19 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की भारत ने 10 बार और 4 बार ड्रॉ के साथ सीरीज का अंत हुआ. भारत में इंग्लिश टीम ने 14 सीरीज खेली हैं लेकिन जीत का रिकॉर्ड काफी करीबी रहा है. 14 सीरीज में भारत ने 6 और इंग्लैंड ने 5 बार जीत को अपने नाम किया है. दोनों देशों के बीच तीन सीरीज ड्रॉ रही है
विराट कोहली और जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 99 टेस्ट खेल लिए हैं और पांच फरवरी को उनका 100 टेस्ट होने वाला है. जो रूट अभी तक 49.39 की औसत से 8249 रन बना चुके हैं. इस दौरान 19 शतक और 49 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं अगर विराट कोहली के टेस्ट करियर को देखा जाए तो उन्होंने 87 टेस्ट में 7318 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 53.42 का रहा और 27 शतक लगाए हैं. इसी के साथ स्टीव स्मिथ के साथ वो सात डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड के बराबर है. दोनों खिलाड़ियों का घर और उसके विदेशी जमीन पर रिकॉर्ड शानदार है.
खिलाड़ी |
घर में मैच |
घर में रन |
घर में औसत |
शतक/अर्धशतक |
घर के बाहर मैच |
घर के बाहर रन |
घर के बाहर औसत |
टेस्ट में रन |
विराट कोहली |
39 |
3558 |
68.42 |
27/23 |
48 |
3760 |
44.23 |
7318 |
जो रूट |
53 |
4348 |
50.55 |
19/49 |
46 |
3614 |
47.55 |
8249 |
विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा है?
विराट कोहली और जो रुट की कप्तानी शानदार है. जो रुट ने हाल ही में श्रीलंका को उसी के घर में हराया है जबकि विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा चुके हैं. विराट कोहली के पास मौका है कि वो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. भारत ने विराट कोहली और एम एस धोनी की कप्तानी में 9-9 घरेलू सीरीज जीती है. विराट कोहली अगर अब इंग्लैंड को हरा देते हैं तो उनके नाम दस सीरीज हो जाएगी. भारतीय जमीन पर एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 30 मैच खेले हैं जिसमें से 21 मैच में जीत दर्ज की है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर विराट कोहली इस मामले में धोनी से सिर्फ एक जीत पीछे हैं. विराट ने 26 टेस्ट मुकाबलों में भारत को 20 में जीत का स्वाद चखाया है.
खिलाड़ी |
मैच |
हार/ जीत |
जीत/ हार का प्रतिशत |
विराट कोहली |
56 |
33/13 |
58.92/23.21 |
जो रूट |
46 |
25/15 |
54.34/32.6 |
World Test Championship में कोहली और रूट का कैसा प्रदर्शन है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर रहने वाली दो टॉप टीमों को लॉर्ड्स में टेस्ट खेलना है. विराट कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैच खेले हैं.50.35 की औसत से 705 रन बनाए और दो शतक ठोके हैं. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 6 मैच खेले हैं और 67.54 की औसत से 743 रन बनाए और दो शतक मारे.
Source : Sports Desk