IND vs ENG Live Match : भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इसी टेस्ट के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम नॉटिंघम पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला. भारतीय टीम जून में ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फानइल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. इसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड में ही है. तीन दिन का एक अभ्यास मैच भी खेला गया. अब टीम इंडिया चार अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया इन तेज गेंदबाजों के साथ उतरे, आशीष नेहरा ने बताए नाम
इस बार इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया काफी मजबूत तो नजर आ रही है. कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और सभी खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं. विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को कोरोेना हो गया था, लेकिन अब वे इससे उबर कर टीम के साथ जुड़ गए हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर घायल होने के कारण भारत वापस लौट आए हैं. वहीं श्रीलंका से सीधे पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार यादव भी टीम को ज्वाइन करने इंग्लैंड पहुंच गए हैं. भारतीय टीम लंबी छुट्टी के बाद मैदान में उतर रही है. देखना होगा कि टीम किस तरह का प्रदर्शन इस सीरीज में करती है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया का साथ देने दो धुरंधर इंग्लैंड रवाना, जानिए कौन
अगर आप इस सीरीज के मैच लाइव देखना चाहते हैं तो ये मैच भी उसी चैनल पर आएंगे, जहां आपने अभी कुछ ही दिन पहले तक भारत और श्रीलंका सीरीज के मैच देख रहे थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं सोनी के स्पोट्र्स चैनल की. सोनी के खेल चैनलों पर ही ओलंपिक 2020 का भी लाइव प्रसारण किया जा रहा है, इसलिए आप देख लें कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के मैच किस चैनल पर आएंगे. सोनी नेटवर्क के कई स्पोर्ट्स चैनल हैं. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे और तीन बजे टॉस होगा. हालांकि चैनल पर ढाई बजे से ही बातचीत शुरू हो जाएगी. ये मैच रात करीब 11 बजे तक चलेंगे. वहीं अगर आप मैच अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल पर सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. साथ ही इसका जो चार्ज है, वो भी देना होगा, इसके बाद आप आराम से मैच लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल बाहर, अब कौन करेगा ओपनिंग
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : 4 से 8 अगस्त : ट्रेंट ब्रिज
दूसरा टेस्ट : 12 से 16 अगस्त : लॉर्डस
तीसरा टेस्ट : 25 से 29 अगस्त : हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट : 2 से 6 सितंबर : द ओवल
पांचवां टेस्ट : 10 से 14 सितंबर : ओल्ड ट्रैफर्ड
Source : Sports Desk