IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड वनडे और टी20 सीरीज में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जानिए पूरी डिटेल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 7 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा काफी पहले ही हो गई थी लेकिन वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का इंतजार तमाम क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG( Photo Credit : google search)

Advertisment

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच होने वाला है. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की स्क्वॉड घोषित हो चुकी है. अब वनडे और टी20 सीरीज में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, इस पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजर हैं. बीसीसीआई और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह संकेत दिए थे कि भारत और आयरलैंड सीरीज के अंत तक भारत और इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 की स्क्वॉड घोषित हो जाएगी. भारत और आयरलैंड के बीच पहला मैच 26 जून को हो चुका है और इस सीरीज का दूसरा एवं अंतिम मैच 28 जून को होगा. तमाम क्रिकेट प्रेमी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कब होगी. माना तो ये भी जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी जाएगी लगभग वही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम होगी. टी20 वर्ल्ड कप तक उसमें बदलाव की संभावना काफी कम है. अब बात करते हैं कि आखिर वनडे और टी20 सीरीज के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी चुने जाएंगे, तो पेश है इंग्लैंड दौरे की संभावित टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, 

इसे भी पढ़ें: India vs Ireland: पहले T20 में संजू सैमसन का सेलेक्शन नहीं, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

बता दें कि ये संभावित टीम पिछले प्रदर्शन और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुमानों व राहुल द्रविड़, अन्य पूर्व कोचों के बयानों को आधार में रखते हुए बनाई गई है. इसमें केएल राहुल के भी शामिल होने की संभावना है यदि वह तब तक ठीक हो जाते हैं तो. यदि उनकी चोट तब तक ठीक नहीं होती तो वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे और फिलहाल जर्मनी में उनका इलाज चल रहा है. 

ind-vs-eng IND vs ENG t20 team इंडिया वर्सेज इंग्लैंड IND vs ENG one day team Indian Team For England Tour India-England ODI and T20 series इंडिया वर्सेज इंग्लैंड वनडे टीम
Advertisment
Advertisment
Advertisment