IND vs IRE: बस टॉस होते ही ये प्लेयर रच देगा इतिहास, बन जाएगा एक अनोखा रिकॉर्ड

IND vs IRE 1st T20 Match Bumrah Record: वेस्टइंडीज की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs ire 1st match 2023 bumrah is going to make a big record

ind vs ire 1st match 2023 bumrah is going to make a big record( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs IRE 1st T20 Match Bumrah Record: वेस्टइंडीज की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर है. जहां पर उसे तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. जो कि 1 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. टीम को उम्मीद बुमराह से काफी ज्यादा है क्योंकि जब वो टीम में शामिल नहीं थे, तब बड़ी सीरीजों में उनकी कमी खली थी. खैर, आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो केवल टॉस होते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना देगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : बिना मैच खेले ही धोनी की CSK ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है कप्तान बुमराह से

दरअसल यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं. अब बात करते उस रिकॉर्ड के बारे में. अभी तक विश्व क्रिकेट में कोई भी ऐसा कप्तान नहीं रहा है जो टी20 में गेंदबाजी और कप्तानी कर रहा हो. यानी पहली बार बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ कप्तानी टी-20 में करने वाले हैं. इसलिए बुमराह के ऊपर जिम्मेदारी बड़ी है. विकेट दिलाने हैं, साथ में टीम की जीत की नींव भी रखनी है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों है सबसे अलग? विराट कोहली ने बताया, देखें वीडियो

विश्व कप 2024 के लिए अहम है ये सीरीज

इस दौरे की बात करें तो टीम इंडिया के लिए आने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज अहम है. अगले साल विश्व कप होना है तो ऐसे में युवाओं के पास शानदार मौका है कि अपने आप को साबित कर सकें. सामने टीम बड़ी नहीं है इसलिए अच्छे खासे रन इस टीम के लिए बनाए जा सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं वो अपनी फॉर्म हासिल कर पाएंगे.

Source : Sports Desk

India vs Ireland ind vs ire Jasprit Bumrah will be the captain india vs ireland 2023 Jasprit Bumrah big record
Advertisment
Advertisment
Advertisment