Jasprit Bumrah IND vs IRE : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर रहे हैं. वह लंबे वक्त से चोट की वजह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. बुमराह आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं. वह इस सीरीज में भारतीय टीम की कमाल भी संभालेंगे. बुमराह की वापसी से भारतीय टीम और टीम मैनेजमेंट काफी खुश होगा, क्योंकि टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलना है. इन सबके बीच आईसीसी ने बुमराह की एक पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्हें द लॉर्ड ऑफ स्विंग कहा है. इस पर फैंस ने ICC के मजे ले लिए.
जसप्रीत बुमराह तकरीबन 1 साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. बैक इंजरी से उबरने वाले बुमराह की फिटनेस पर सभी की नजरें रहेंगी. ऐसे में वह मैदान पर किस गति से गेंदबाजी करते हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि बुमराह एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. फैंस और टीम इंडिया उनकी वापसी से काफी खुश है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : 2008 से 2023 तक ऐसा रहा है कोहली के 15 सालों का सफर, वीडियो देख हो जाएंगे दीवाने
वहीं आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर पोस्ट किया जिसपर The Lord of Swing लिखा. इसपर फैंस ने आईसीसी के मजे ले लिए. फैंस ने कमेंट्स में लिखा लगता है कि आईसीसी भूल गया है कि बुमराह स्विंग नहीं सीम बॉलर है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भुवनेश्वर कुमार इसे देख हंस रहे होंगे. तीसरे ने लिखा बुमराह स्विंग ने यॉर्कर किंग हैं.
1 saal baad bumrah ko cricket khelte nahi dekha toh ICC bhul gya Bumrah seam bowler h🤣🤣 pic.twitter.com/SQqStG1WUn
— Shivani (@meme_ki_diwani) August 18, 2023
He's not lord of swing he is lord of Yorkers
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) August 18, 2023
Bhuvaneshwar Kumar Laughing from corner😏
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) August 18, 2023
He's more a seam bowler than swing
— M. (@IconicKohIi) August 18, 2023
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 18, 2023
He's not lord of swing he is lord of Yorkers
— 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) August 18, 2023
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप पर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा टीम का ऐलान, केएल राहुल और तिलक वर्मा...