India vs Ireland T20 Series : वेस्टइंडीज दौरे खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. यहां भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पिछले साल भी टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया और 2 मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया था. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार 2018 में आयरलैड का दौरा किया था. अब यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पर इस बार कुछ ऐसा भी है जो दोनों देशों के बीच पहली बार होगा.
पहली बार तीन मैचों की ट20 सीरीज खेलेगा भारत
भारत 2018 के बाद तीसरी बार आयरलैंड का दौरा करेगा. खास बात यह है कि टीम इंडिया पहली बार आयरलैंड में मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इससे पहले दोनों बार हुए दौरे पर भारत ने 2-2 मैचों की टी20 सीरीज खेला था. इसके अलावा तीनों बार टीम इंडिया की अगवाई अलग-अलग कप्तानों ने की है. साल 2018 में विराट कोहली, 2022 में हार्दिक पांड्या और अब 2023 में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और करीब एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में यह सीरीज बुमराह के लिए एक टेस्ट जैसी रहेगी, क्योंकि 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो रहा है.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की चाल कामयाब, बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट से की वापसी
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा. दूसरा टी20 20 अगस्त और तीसरा और आखिरी 23 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के समय नहीं मिलने वाले अब होटल, लाखों में पहुंच गई है कीमत
रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को मिला मौका
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. अब इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. रिंकू सिंह ने केकेआर को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ कर शानदार जीत दिलाई थी. वहीं जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का खेल दिखाया था. अब इन युवा खिलाड़ियों को उनका इनाम मिला है.