IND vs IRE : टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे भारत के उभरते सितारे रिंकू सिंह... बल्लेबाज ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और 38 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद Rinku Singh ने अपनी पारी पर बात की...
कड़ी मेहनत का मिला ईनाम
रिंकू सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से प्रदर्शन करते हुए देखने का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे. आयरलैंड के साथ खेले गए पहले मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. मगर, दूसरे मैच में बल्ला हाथ में आते ही उन्होंने आयरिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. Rinku Singh ने 21 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.95 का रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अवॉर्ड जीतकर उन्होंने कहा, मुझे अपनी बैटिंग पर भरोसा था और मैं IPL के एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था. मैं पारी को अंत तक ले जाने की कोशिश कर रहा था. मैं 10 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और अब मुझे अपनी कड़ी मेहनत का ईनाम मिल रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर खुश हूं.
रिंकू सिंह ने की तूफानी बल्लेबाजी
आईपीएल सेंसेशन रहे रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर का शानदार आगाज किया है. पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करके प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत लिया है. साल 2023 में टी20 के डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का स्ट्राइक रेट 200 का रहा है. रिंकू ने इस साल अब तक 13 पारियों में 133 गेंद पर 266 रन बनाए हैं. ऐसे में अब रिंकू को टीम इंडिया के नए फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है.
Source : Sports Desk