Advertisment

IND vs IRE: संजू के पास आखिरी मौका ? नहीं चला बल्ला तो होंगे बाहर !

IND vs IRE : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा. 5 मैचों की 3 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 32 रन निकले और वो फैंस को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND VS IRE sanju samson have last chance

IND VS IRE sanju samson have last chance( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को डबलिन में खेला जाना है. पहले टी-20 में भारत ने डीएलएस से आयरलैंड को 2 रनों से हरा दिया था. इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए और तिलक वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, अब इस मैच में सबकी निगाहें संजू सैमसन पर थी. क्योंकि आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए संजू का चयन उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है. हालांकि संजू ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए. मैच में बारिश आने से पहले सिर्फ 1 गेंद का सामना करते हुए संजू 1 रन पर नाबाद लौटे और एक मौका उनके हाथ से निकल गया. अब दूसरे टी-20 मैच में एक बार नजरें संजू सैमसन पर टिकी होंगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए फ्लॉप 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा. 5 मैचों की 3 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 32 रन निकले और वो फैंस को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद ये चर्चा की जाने लगी की सैमसन को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बाहर कर देना चाहिए. इसके अलावा संजू के लिए आयरलैंड के खिलाफ ये 3 टी-20 मैचों की सीरीज काफी मानी जा रही है. संजू का बल्ला अगर यहां नहीं चल पाया तो उनके टी-20 करियर पर भी ब्रेक लग सकता है. 

ये भी पढ़ें : IND vs IRE : सीरीज जीतने उतरेगी आज टीम इंडिया, कब कहां, कितने बजे देख सकेंगे मैच

ये खिलाड़ी लेगा जगह 

आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है. जितेश ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. संजू अगर दूसरे टी-20 में फ्लॉप साबित हुए तो जितेश को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जितेश ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 156 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे.

By- Chirag Sukhija

Source : Sports Desk

ind vs ire sanju-samson sanju samson news sanju samson records sanju samson updates IND vs IRE Updates
Advertisment
Advertisment