टीम इंडिया (Team India) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की घरेलु सीरीज खेल रही है. जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड से दो टी20 मैच खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसकी अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार लीग में हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Taians) की भी कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने की.
आईपीएल में पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम को चैंपियन बनाया. जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी है. अब देखना है कि हार्दिक पांड्या टीम को जीत दिलाने में सफल होते हैं या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE: SRH के इस खिलाड़ी के डेब्यू से पहले ही खौफ में दुनिया! आंकड़े दे रहे गवाही
आयरलैंड के खिलाफ ये हैं टीम इंडिया (Team India) के 17 खिलाड़ी.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.