Jasprit Bumrah, IND vs IRE T20 : भारतीय टीम इस वक्त आयरलैंड दौरे पर है. भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से 23 अगस्त तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं कई युवाओं की कड़ी परीक्षा होने वाली है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल बाद चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके साथ ही बुमराह टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले बुमराह ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी. अब वह टी20 क्रिकेट में भी वह बतौर कप्तान उतरते ही इतिहास रच देंगे.
भारतीय क्रिकेट में पहली बार होगा ऐसा
जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे. इससे पहले जिन 10 खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान संभाली है वह सभी बल्लेबाज या ऑलराउंडर थे. बुमराह पहले गेंदबाज होंगे जो टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करेंगे. बुमराह से पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पहले ईशान किशन की नई हेयरस्टाइल ने लूटी महफिल, फैंस को याद आए धोनी
आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।