IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला टी-20 मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं खेला जा सका. मगर, डीएलएस मैथड के तहत टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार वापसी की और अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उनको बॉलिंग करता देख, यकीनन हर भारतीय क्रिकेट फैन ने चैन की सांस ली होगी. चूंकि, लंबे वक्त से वह एक्शन से दूर थे.
मैं बहुत खुश हूं
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के बाद Jasprit Bumrah ने कहा, "मुझे काफी अच्छा लग रहा था, मैंने NCA में इतने सेशन किए हैं ना की मुझे लगा ही नहीं कि मैंने कुछ बहुत ज्यादा मिस किया या कुछ नया कर रहा था. स्टाफ को क्रेडिट जाता है, उन्होंने मुझे पॉजिटिव रखा. आप अपने बारे में नहीं सोच रहे, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हो. मैं नर्वस नहीं बल्कि बहुत खुश हूं."
विकेट पर क्या बोले Jasprit Bumrah
भारतीय कप्तान Jasprit Bumrah ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, भारतीय बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. आयरलैंड ने अपने शुरुआती 6 विकेट 59 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. मगर, फिर Barry McCarthy (51) और Curtis Campher (39) रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 139/7 के स्कोर तक पहुंचाया.
विकेट के बारे में बात करते हुए बुमराह ने आगे कहा, "वहां पहले से ही कुछ मौजूद स्विंग थी, इसलिए हम उसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे थे. किस्मत से हमने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. यहां मौसम की वजह से बॉलर्स को मदद मिल रही थी, इसलिए बहुत खुश हूं. हर गेम में, आप और अधिक चाहते हो. संकट के बाद, वे अच्छा खेले, जहां उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए. जब आप जीतते हो, तब भी सुधार करने के लिए कई चीजें होती हैं. हर कोई आत्मविश्वास से भरा है, वे पूरी तरह से तैयार हैं. मुझे लगता है कि IPL भी मदद करता है. यह हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे हमें सपोर्ट मिलता है, जो हमें कॉन्फिडेंट रखने में मदद करता है."
Source : Sports Desk