IND vs IRE 1st T20 Match Update: भारत और आयरलैंड के बीच आज से (18 अगस्त) 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. भारत के लिए इस सीरीज को जीतना जरूरी है. टीम पिछली सीरीज यानी वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हर कर आई है. ऐसे में टीम को वापस से अपने जीत के अभियान को शुरू करना है. उम्मीद है कि टीम इंडिया वापस से जीत की पटरी पकड़ लेगी. इस सीरीज से लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करेंगे और टीम इंडिया की कमान भी संभालेंगे. बुमराह की अगुवाई वाली इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ बुमराह पर भी सबकी नजरें होंगी.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करीब 1 साल बाद मैदान पर वापसी होने जा रही है. वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान भी संभालेंगे. बैक इंजरी से उबरने वाले बुमराह की फिटनेस पर सभी की नजरें रहेंगी. ऐसे में वह मैदान पर किस गति से गेंदबाजी करते हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि बुमराह एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2023 : इतने में बिका भारत-पाकिस्तान के एक मैच का टिकट, Price उड़ा देंगे होश
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की पारी खेलकर टीम को चौथे मुकाबले में जीत दिलाई थी. गिल के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल ने पहली जोड़ी के रूप में 160 का स्कोर बनाया था. ऐसे में इस सीरीज में भी उनपर सबकी नजरें रहेगी. अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है. वह भी चोट से उबर कर आए हैं. ऐसे में उनकी प्रदर्शन पर भी सबके नजरें रहेगी, क्योंकि एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: किंग कोहली को हुए 15 साल, अभी तक का सफर रहा धमाकेदार
रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह पर भी सबकी नजरें रहने वाली है. रिंकू सिंह ने आईपीएल के पिछले सीजन में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. इसी वजह से अब टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया है. ऐसे में टीम चाहेगी कि रिंकू सिंह इस मौके का फायदा उठाए. अगले साल टी20 विश्व कप होना है. ऐसे में रिंकू सिंह कमाल अपने बल्ले से करना चाहेंगे.
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा के लिए भी रिंकू सिंह वाली बात है कि भविष्य के लिए इस सीरीज में शानदार कमाल करना होगा. अगर तिलक वर्मा सलेक्टर्स को खुश कर जाते हैं तो कहीं ना कहीं वो विश्व कप 2024 की टीम के पूल में आ ही जाएंगे. जो उनके करियर के लिए कमाल की बात रहेगी.