IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया. अब मंगलवार को दूसरा मैच है. पहले मैच में भारतीय टीम को जीत मिलने का साथ ही दूसरा सुखद अनुभव भी हुआ. आमतौर पर माना जाता है कि जिस टीम का होम ग्राउंड होता है, उसे ही ज्यादा समर्थन मिलता है लेकिन आयरलैंड में जिस तरह से भारतीय टीम को समर्थन मिला, उसे देखकर भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हालत ये है कि बीसीसीआई ने ट्वीटर के माध्यम से सभी प्रशंसकों को धन्यवाद भी दिया है.
इसे भी पढ़ें : India vs Ireland: पहले T20 में संजू सैमसन का सेलेक्शन नहीं, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
बता दें कि आयरलैंड के द विलेज में भारतीय टीम का मुकाबला रविवार को आयलैंड की टीम से हुआ. डबलिन (Dublin) में खेले गए पहले टी20 (T20) मैच में भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने 9. 2 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और आयरलैंड की टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज का यह पहला मुकाबला था. यह मैच डबलिन में खेला गया था जहां भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में थी. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह मुकाबला 12-12 ओवर का कर दिया था. बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती की गई थी.
अब अगला मैच 28 जून को खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमी दुआ कर रहे हैं कि अगले मैच में बारिश की वजह से कोई रुकावट न हो, जिससे मैच का पूरा आनंद लिया जा सके. यहां ये भी बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. टीम के कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है.