Advertisment

Asian Games 2023 : क्वार्टरफाइनल में नेपाल से भिड़ेगा भारत, जानें Free में कहां देख सकेंगे मैच

Asian Games IND vs NEP : आइए आपको बताते हैं की आप भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का मजा कब कहां और कितने बजे से ले सकेंगे?

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Asian Games IND vs NEP

Asian Games IND vs NEP( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games IND vs NEP : ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. नेपाल ने मालद्वीप्स को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन नेपाल को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. तो आइए आपको बताते हैं की आप इस मैच का मजा कब कहां और कितने बजे से ले सकेंगे?

कब, कहां देख सकेंगे भारत और नेपाल का मैच?

भारत और नेपाल के बीच खेला जाने वाला क्वार्टरफाइनल मैच हांगझू के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड पर खेला जाएगा. ये मुकाबला 3 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. ये मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा. आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं.

बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते नजर आएंगे. इस बीच सभी की नजरें IPL सेंसेशन रहे रिंकू सिंह पर होगी. देखने वाली बात होगी की उन्हें डेब्यू कैप मिलती है या नहीं. वहीं, नेपाल की बात करें, तो हाल ही मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में इस टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी थी. इसलिए गायकवाड़ एंड टीम को इनसे बचकर रहना होगा.

ये भी पढ़ें : 3 स्टंप के साथ ही क्यों खेला जाता है क्रिकेट? 2 या 4 क्यों नहीं... कहानी है दिलचस्प

यहां देखें एशियन गेम्स की IND vs NEP की टीमें

टीम इंडिया - ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.

नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, प्रैटिस जीसी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, सुदीप जोरा, बिनोद भंडारी, कुशल भुर्टेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, बिबेक कुमार यादव, अभिनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.

Source : Sports Desk

Ruturaj Gaikwad यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 एशियन गेम्स ind vs nep Asian Games IND vs NEP ind vs nep live How to watch ind vs nep match on mobile ind vs nep match free भारत बनाम नेपाल IND vs NEP Match live Streaming भारत बनाम नेपाल मैच लाइव कहां देखें
Advertisment
Advertisment