IND vs NZ 2st ODI Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 जनवरी) रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने पहले मैच में 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. ऐसे में अब टीम इंडिया दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. हालांकि भारत के लिए सीरीज पर कब्जा करना इतना आसान नहीं होगा. मेहमान कीवी टीम इस समय वनडे में नंबर-1 टीम है. वह कभी भी पलटवार कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Dream11: आज के मैच की ये है स्पेशल ड्रीम 11, ये खिलाड़ी होगा कप्तान!
रायपुर शहर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में 60 हजार से अधिक दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सबकी नजरें रहेंगी. आज प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा बदलाव कर सकते हैं. पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में आज उमरान मलिक (Umran Malik) हो प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. ईशान किशन (Ishan Kishan) भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. हालांकि वह पहले वनडे में नाकाम रहे थे. अब वह इस बार मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. भारत के लिए ओपनिंग पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ही करेंगे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का तीसरे नंबर पर खेलना तय है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, कहा- फिट नहीं होते हैं तो...
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड के लिए भारत दौरे का कार्यक्रम
दिन | मैच डिटेल्स | समय |
Jan 18 | बुधवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, | 1:30 PM |
Jan 21 | शनिवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर | 1:30 PM |
Jan 24 | मंगलावार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर | 1:30 PM |
Jan 27 | शुक्रवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20I, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स | 7.00 PM |
Jan 29 | रविवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20I, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | 7.00 PM |
Feb 01 | बुधवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20I, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | 7.00 PM |